देश की राजधानी दिल्ली से रेप की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आपका मन आक्रोश से भर जाएगा, 9 साल की एक बच्ची का ना सिर्फ रेप किया गया बल्कि उसकी हत्या भी कर दी गई साथ ही उसका जबरन अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्ची तकरीबन 5.30 बजे के करीब वाटर कूलर से पानी पीने गई थी. आधे घंटे बाद श्मशान के पुजारी के साथ दो-तीन और लोग आए और बच्ची की मां को बताया कि उसे कुछ हो गया है. लड़की के होंठ नीले पड़े हुए थे और हाथ मे जले का निशान था. उन लोगों ने यह बताया कि बच्ची मौत करंट लगने से मौत हुई है.
परिवार का आरोप है कि पुजारी और उसके साथ 2-3 लोगों ने ये दबाव बनाया कि बच्ची का तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया जाए अगर पुलिस आएगी तो पोस्टमार्टम होगा. शव का चीरफाड़ होगा और बच्ची के बॉडी पार्ट्स निकाल लिए जाएंगे. बाद में इसकी जानकारी गांव वालों को दी गई.
पुलिस ने इस मामले में एक पुजारी को हिरासत में लिया है ,दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कैंट के पास एक गांव श्मशान में नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने और उसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुजारी सहित चार आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
दिल्ली कैंट के शमशान के अंदर पानी लेने गई 9 साल की बच्ची के साथ शमशान में मौजूद लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया और फिर उसे जिंदा जला दिया,वहां मौजूद अन्य लोगों ने इस बात की पुष्टि भी की है फिर भी अभी तक कोई जांच नहीं हुई है,मैं दिल्ली पुलिस से जल्द न्याय की मांग करती हूँ !! pic.twitter.com/QHz3TE0bKL
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) August 2, 2021
लड़की के परिवार को न्याय दिलाने की मांग
लड़की के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को कुछ राजनेता भी धरने में शामिल हुए।दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भी सोमवार शाम पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिवार को आर्थिक और कानूनी सहायता देने का वादा किया।दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 376 और 506 के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम और एससी / एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।