चिरमिरी नगर निगम में महापौर पद के लिए 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें भाजपा से रामनरेश राय, कांग्रेस से डॉ. विनय जायसवाल और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रूकमनी मानिकपुरी प्रमुख हैं। इसके अलावा 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए 4 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें प्रतिमा पटवा, प्रतिमा यादव, कांग्रेस से प्रभा पटेल और आम आदमी पार्टी से हेमलता सोनी शामिल हैं। यहां 83 उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए नामांकन किया है। इनके बीच होगा मुख्य मुकाबला बता दें कि चिरमिरी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज कांग्रेस की सीनियर नेत्री बबीता सिंह ने निर्दलीय महापौर प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। वहीं बीजेपी से रामनरेश राय और कांग्रेस से विनय जायसवाल के बीच मुख्य मुकाबला होगा। नगर पंचायतों में अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार नगर पंचायत खोंगापानी में अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार, नई लेदरी में 5, झगराखांड में 3 और जनकपुर में 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। पार्षद पद के लिए उम्मीदवार सभी नगर पंचायतों में पार्षद पद के लिए खोंगापानी में 58, नई लेदरी में 43, झगराखांड में 46 और जनकपुर में 59 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। निर्दलीय उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। विशेष रूप से इस चुनाव में महिला उम्मीदवारों की भागीदारी है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *