रिंगनी-खरौद |ग्राम पंचायत रिंगनी में रेवती साहू व विभा पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। ग्राम पंचायत कार्यालय में शासकीय नवीन विद्यालय भाटापारा रिंगनी में ध्वजारोहण हुआ। इस दौरान सपने पूरे देश भक्ति की रंग में रंगे नजर आए नवीन प्राथमिक शाला भाटापारा रिंगनी के हेमलाल रोहिदास प्रधान पाठक ने सबको संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को विगत वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मनाया गया।