बंडामुंडा| दिल्ली के केडी जाधव इनडोर स्टेडियम के इंदिरा गांधी खेल कॉम्प्लेक्स में 1 से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाले वाको इंडिया इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए सुंदरगढ़ किक बॉक्सिंग के पांच खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं। खिलाड़ियों में प्रतीक कुमार राय(79) किग्रा, के. मुकेश(42) किग्रा, संजीव खेस रिंग रेफरी, रबिंद्र कुमार सिंह रिंग रेफरी व विचित्र नारायण जेना तातामी रेफरी भाग लेंगे। बुधवार का टीम के खिलाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हुए। सुंदरगढ़ किक बॉक्सिंग टीम के सचिव और टीम के मुख्य कोच विचित्र नारायण जेना ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए टीम के खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास किया है। इसलिए उम्मीद है कि हर बार भी टीम के खिलाड़ी बेहतर परिणाम हासिल कर राज्य तथा जिले का नाम रोशन करेंगे।