दुर्ग जिले के धमधा थाना अंतर्गत धीटा गांव में एक किसान के खेत के पास रखे पैरावट के ढेर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की गांव में दहशत का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने 4 गाड़ी पानी से आग पर कई घंटे बाद काबू पाया। दुर्ग के अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना धमधा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर की है। यहां के किसान बृजलाल लहरे के घर के बाहर काफी अधिक मात्रा में पैरावट का ढेर लगा था। दोपहर में अचानक उसमें आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही उन्होंने दुर्ग से एक फायर ब्रिगेड को वहां के लिए रवाना किया। जब दमकल की टीम वहां पहुंची तो देखा की आग काफी तेज है। इसके बाद टीम ने एक गाड़ी पानी से आग को कम किया। इसके बाद फिर आग बढ़ने लगी। इसके बाद चार दमकल पानी लाया गया और आग को बुझाया गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। धमधा पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए
1- मंदिर के सामने खड़ी कार में लगी आग:दुर्ग में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, असामाजिक तत्वों पर आग लगाने की आशंका भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 6 स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में खड़ी कार में कुछ लोगों ने आग लगा दी। दुर्ग फायर ब्रिगेड ने आग बुझा ली है। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अपनी कार CG07 AT5689 को कृष्ण मंदिर परिसर में खड़ी की थी। रात करीब 12 बजे उन्होंने कार से धुआं निकलता देखा। कुछ ही देर में कार से आग की लपटें निकलने लगीं। यहां पढ़िए पूरी खबर
2 – दुर्ग में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग:समय पर सभी सिलेंडर फेंके गए बाहर, बड़ा हादसा होने से टला दुर्ग जिला मुख्यालय में भिलाई जैसा बड़ा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से टल गया। यहां रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र में खड़े सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि रसमड़ा में प्लांट के अंदर खड़े एक ट्रक CG 04 NT 4329 में आग लग गई है। ट्रक में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर लोड है। उन्होंने तुरंत बिना देरी किए टीम को रवाना किया। यहां पढ़िए पूरी खबर
