अंबिकापुर | सीतापुर इलाके के राधापुर के पास मंगलवार सुबह चावल लेकर जा रहे ट्रक में आग लग गई। समय रहते ड्राइवर व खलासी नीचे उतरे, लेकिन तब तक केबिन में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। यह देख आसपास के लोग पहुंचे। ड्राइवर व खलासी लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह बढ़ते ही जा रही थी। इस बीच सूचना पर अंबिकापुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर नियंत्रण पाया। तब तक सामने का हिस्सा जल चुका था।