छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक चार मंजिला बिल्डिंग के मकान में आग लगने की घटना घटित हुई। इससे कीचन का काफी समान जल कर राख हो गया। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। ऐसे में करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड स्थित अटल आवास निवासी प्रवीण कुमार का मकान बिल्डिंग के चौथी मंजिल में है। गुरूवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनके घर के कीचन में एकाएक आग लग गई। इससे घर में भगदड़ मच गया। ऐसे में आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी लगी, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को मामले की सूचना दी गई। ऐसे में जिंदल फैक्ट्री व नगर सेना का फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने भी दमकल के नहीं आने तक आग को बुझाने की कोशिश की। हांलाकि करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बड़ा हादसा टल गया
मोहल्लेवासियों की माने तो आग कीचन में लगी और उसे जल्द ही बुझा लिया गया। अगर यह आग फैलती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। बिल्डिंग के सभी मकानों में लोग निवासरत हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में फायर ब्रिगेड का सिस्टम होने की वजह से आग को बुझाने में काफी मदद मिली। शाॅर्ट सर्किट से लगी होगी आग
इस संबंध में दमकल विभाग के फायरमेन सुमीत कुमार केशरवानी ने बताया कि आग लगने का प्रारभिंक कारण शाॅर्ट सर्किट हो सकता है। गैस लिकेज होने का पता नहीं चल सका है। जिंदल व नगर सेना के दमकल की मदद से आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई, सिर्फ कीचन का समान जल गया है।