रायपुर के खमतराई के एक कपड़ा दुकान पर आग भड़क गई। आसपास के लोगों ने जब धुआं उठने देखा तो उन्होंने फौरन फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, खमतराई के श्रीनगर में स्टेट बैंक के पास गुरुवार रात 9:30 बजे के करीब एक दुकान पर आग लग गई। आग लगते ही कपड़े होने की वजह से तेजी से फैल गई। आसपास के लोगों ने जब भीतर से धुआं उठते देखा तो उन्होंने फौरन फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के भीतर तेज पानी की बौछार मारकर आग पर कंट्रोल किया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। जिस वक्त आग लगी उस समय दुकान के भीतर कोई मौजूद नहीं था। हालांकि इस आगजनी में लाखों के कपड़े जल गए है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *