रायपुर कोर्ट में वकीलों द्वारा एक आरोपी युवक की जमकर करने के मामले में रायपुर पुलिस ने अज्ञात वकीलों पर बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया है। वही पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी। इसमें मारपीट करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। दरअसल शिवानंद नगर में बीमार वकील पर हमले से आक्रोशित वकीलों ने पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट परिसर में बंदी अजय सिंह की जमकर पिटाई कर दी। इसमें वह बूरी तरह घायल हो गया। वही उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वकीलों केस दर्ज किया है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया था पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को हत्या की कोशिश के मामले में शिवानंद नगर निवासी अजय सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया। जहां न्यायधीश हर्षवर्धन जायसवाल ने अजय को जेल भेजने का आदेश दिया था। इस दौरान अजय सिंह को जेल ले जाते समय मारपीट और वकीलों ने झूमा झटकी करते हुए बाल खींचकर युवक को पीटना शुरू कर दिया। इस मामले में जेल में बंद आरोपी अजय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी अजय सिंह ने की यह शिकायत आरोपी अजय सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी को कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल भेजा है। जिस समय माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु पुलिस अभिरक्षा मे ले जा रहे थे तभी बहुत से वकील पुलिस अभिरक्षा मे मेरे साथ मारपीट किये है। अजय सिंह ने बताया कि मैं पूर्व में कुछ अधिवक्ता के खिलाफ हवाला कारोबार व अन्य गंभीर अपराध के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाया था। जिस कारण मुझे षडयंत्र कर उपरोक्त धारा लगवाकर जेल आमद करवाये है। इसलिए कोर्ट परिसर में हुए मेरे उपर मारपीट की घटना की जांच करवाना चाहता हूं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *