नारायणपुर| मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी के संबंध में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84-नारायणपुर के तहत आने वाले जिले के सभी मतदान केंद्रों में किया जाना है। तत्संबंध में जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों की बैठक व्यवस्था उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में 6 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित की गई है।