FIFA World Cup Qatar 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) शुरू होने में बस दो दिन बाकी है। 20 नवंबर 2022 से दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) होना है। पहला कतर और इक्वाडोर (Qatar vs Equador) के बीच होगा। इस टूर्नामेंट को देखने को लिए दुनियाभर से फुटबॉल फैंस (Soccer Fans) खाड़ी देश (Gulf Nation) पहुंच रहे हैं। हालांकि, कतर में इतने कड़े नियम हैं कि इन्हें तोड़ने पर बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जुर्माना के साथ-साथ जेल जाने तक की नौबत आ सकती है।
महिलाएं छोटे कपड़े नहीं पहन सकती। उनका कंधा और घुटना ढका होना चाहिए। सार्वजनिक जगहों पर लॉन्ग स्कर्ट या ट्राउजर पहनना होगा। आपत्तिजनक स्लोगन वाले ड्रेस पहनने पर भी रोक है। पुरुष स्टेडियम में शर्ट नहीं उतार सकते। इसके अलावा उन्हेंने लंबी कार्गो पैंट या हल्के चिनोज पहनने की इजाजत है, ताकि घुटन ढके हों।
कतर में शराब पर प्रतिबंध है, लेकिन टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर फैन जोन बने हैं। फैंस को यहां निर्धारित समय पर शराब मिलेगी। इसके बाहर कोई शराब नहीं पी सकेगा। इस एसोसिएटेड प्रेस ने जानकारी दी है कि स्टेडियम में अल्कोहल वाले बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध की तैयारी में है। बगैर अल्कोहल वाले बीयर पीने की अनुमति होगी।
हालांकि, आयोजकों ने इसकी अभी तक घोषणा नहीं की है। विश्व कप की मेजबानी की बोली प्रक्रिया शुरू करने पर कतर ने ने फीफा के व्यावसायिक भागीदारों का सम्मान करने पर सहमति जताई थी। 2010 में बीड जीतने के बाद अनुबंध पर हस्ताक्षर करते वक्त भी किया था। ब्राजील में 2014 विश्व कप में मेजबान देश को शराब की बिक्री की अनुमति के लिये एक नियम में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा था।