कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर द्वारा ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में अनुसूचित जनजाति उप परियोजना अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस सह एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय बीज उत्पादन इकाई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ पी. के. चन्द्राकर, डॉ. रविन्द्र वर्मा एवं डॉ. अनिल गौराहा द्वारा कृषकों को गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन तकनीक के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव डॉ.बीरबल साहू द्वारा फसल उत्पादन तकनीक एवं डॉ. उपेन्द्र नाग द्वारा कीट व्याधि प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम के कृषकों के प्रक्षेत्र पर जाकर समसमायिक सलाह प्रदान की गई तथा कृषकों के समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर कृषक एवं ग्राम के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।