बिर्रा| माता परमेश्वरी की सात दिवसीय यज्ञ महापुराण का शुभारंभ किया गया। नगर में कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा देवांगन धर्मशाला से सुबह 10 बजे निकली। जिसमें युवतियों व महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर ग्राम भ्रमण किया। कलश यात्रा मुख्य मार्ग बस स्टैंड चौक से होते हुए ठाकुर देव मोहल्ला, दीवान मोहल्ला, घनवा सागर, साहू मोहल्ला से मां चण्डी प्रांगण होते हुए पुनः देवांगन धर्मशाला पहुंची। कलशयात्रा में देवांगन समाज की महिला, पुरुषों तथा आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।