छत्तीसगढ़ में सरगुजा के कारोबारी से रंगदारी वसूलने आए हरियाणा के फौजी गैंग के गुंडों से एक पिस्टल, एक डमी पिस्टल एवं दो एयरगन जब्त किया गया है। पुलिस ने गैंग के 9 सदस्यों को कारोबारी से फिरौती मांगने एवं सीतापुर बाइक लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। गैंग ने रवि मार्बल के संचालक कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख 77 हजार रुपए लूट लिए थे। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा से आए फौजी गैंग के पांच सदस्यों ने 16 दिसंबर 2024 को एमजी रोड में संचालित रवि मार्बल में घुसकर संचालक शेखर अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दी और 50 लाख रुपये बतौर फिरौती मांगी थी। रवि मार्बल के संचालक ने कहा कि वे इतनी रकम नहीं दे सकते तो फौजी गैंग ने 10 लाख रुपये मांगे। इस पर गैंग के सदस्य दुकान में रखा 77 हजार रुपये की रकम लूटकर ले गए थे। दूसरे दिन लूटे 10 लाख रुपये
गैंग के बदमाशों ने 17 दिसंबर को रवि मार्बल पहुंचकर शेखर अग्रवाल से 10 लाख रुपये लूट लिया था। बदमाशों ने धमकी दी थी कि पुलिस से शिकायत की तो गैंग के दूसरे सदस्य उन्हें गोली मार देंगे। 10 लाख रुपये लेकर ये गैंग के सदस्य फरार हो गए थे। शेखर अग्रवाल ने डर से इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई थी। बाइक लूट के मामले में पकड़े गए थे आरोपी
कारोबारी से लूटपाट करने वाले फौजी गैंग के पांच युवक विजय लोहार (27), अभिषेक सिंधु (30), अजमेर खान (24), सागर पहलवान (22), अमित कुमार (35) सभी निवासी रोहतक, हरियाणा को गिरफ्तार किया था। गैंग के चार अन्य आरोपियों ने 2 जनवरी को अपने साथियों को छुड़ाने के नाम पर शेखर अग्रवाल से 10 लाख रुपये मांगे तो शेखर अग्रवाल ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में फौजी गैंग के अजय (23) निवासी रोहतक हरियाणा, मन्नु लोहार (27) निवासी सोनीपत हरियाणा, मनीष सिंह उर्फ़ बाबा (27) निवासी रोहतक, हरियाणा एवं प्रवीण पंचाल (40) निवासी रोहतक, हरियाणा को उदयपुर से चार पहिया वाहन सहित गिरफ्तार किया था। आरोपियों से जब्त हुए हथियार
पीड़ित व्यवसायी शेखर अग्रवाल ने बाद में सरगुजा एसपी योगेश पटेल को 10 लाख रुपये लूटने की जानकारी दी। पहले उन्होंने सिर्फ 50 हजार रुपये लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी के निर्देश पर आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों द्वारा छिपाकर रखा गए एक पिस्टल, एक डमी पिस्टल, दो एयरगन जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गांधीनगर थाने में दर्ज प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ते हुए कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ में लूट से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए कारोबारी के घर 32 लाख की चोरी,VIDEO:बलौदाबाजार में 8 लाख कैश, 9 लाख के जेवर और क्रेटा कार ले गए चोर; DVR गायब छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक व्यापारी के घर से 32 लाख की चोरी हुई है। शुक्रवार शाम 2 चोर सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। फिर अलमारी में रखे 8 लाख कैश, 9 लाख कीमती सोने-चांदी के जेवरात, नई क्रेटा कार (15 लाख कीमत) और एक मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना कसडोल थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर….