बालोद। शनिवार को दोपहर 3.30 बजे बालोद-दल्ली मार्ग में कलेक्टर बंगला के पास युवक ने अचानक अपनी बाइक को मोड़ दी। जिसके बाद स्कूटी से गिरकर आमापारा निवासी राकेश जोशी और उनका 10 वर्षीय बेटा योग्य जोशी घायल हो गए। दोनों घर जा रहे थे। कलेक्टर बंगला के पास आगे चल रहे युवक ने अपनी बाइक को मोड़ दी। जिसके बाद स्कूटी स्लिप होने से राकेश व उनका बेटा गिरकर घायल हो गए। दोनों को राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया।