चोरी की गाड़ियों को पकड़ने के लिए दुर्ग आईजी के निर्देशन में एक सशक्त एप को बनाया गया है। इस एप का उपयोग करके थानों की पुलिस लगातार चोरी के वाहन पकड़ रही है। एप लांच होने के बाद से 12 चोरी के वाहनों को जब्त किया जा चुका है। दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय के द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग के लिए एक सशक्त एप को लांच किया गया था। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग ने इस सशक्त एप को विकसित कराया। 5 दिसंबर 2024 को लांच किए गए इस एप की मदद से दुर्ग रेंज की पुलिसिंग और मजबूत और स्मार्ट हुई है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर दुर्ग जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन इसका अच्छा उपयोग किया जा रहा है। 28 जनवरी को सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा की पैट्रोलिंग टीम के आरक्षक सूर्या प्रताप सिंह और दुर्गेश सिंह ने पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच की। जांच में उन्होने फरीद नगर ग्राउंड के पास एक संदिग्ध रूप से खड़ी एक्टिवा के इंजन व चेसिस नंबर को सशक्त एप में चेक किया गया। इससे यह वाहन पदमनाभपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुआ पाया गया। इसे जब्त कर पद्मनाभपुर थाने के हवाले किया गया। इसी तरह मिलन चौक के पास बिना नंबर प्लेट की खड़ी एक स्प्लेंडर बाइक के इंजन व चेंसिस की जब जांच की गई तो वो सुपेला थाना क्षेत्र से चोरी हुई पाई गई। इसे भी बरामद कर लिया गया। अब तक 12 चोरी की गाड़िया हुई जब्त सशक्त एप लॉन्च होने के बाद से अब तक दुर्ग जिले में कुल 12 चोरी हुए वाहनों को बरामद किया जा चुका है। इस एप से पुलिसिंग कार्य में तेजी आई है। दुर्ग जिले में अभी तक सशक्त एप को कुल 800 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपयोग किया जा रहा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *