भास्कर न्यूज | बालोद बालोद जिले में गन्ना किसानों के लिए विशेष पहल करते हुए गन्ना परिवहन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली और गन्ना खेत की तैयारी करने कृषि यंत्रों की सुविधा दी जा रही है। जिला खनिज न्यास बालोद मद से दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना करकाभाट को ट्रैक्टर, ट्राली, शुगर केन लोडर, फ्रंट लोडर मिला है। जिसमें विशेषकर लघु सीमांत किसानों को गन्ना परिवहन के लिए एवं गन्ना खेत की तैयारी करने उन्हंे निर्धारित दर पर दिया जाएगा। ट्रैक्टर ट्रॉली परिवहन एवं कृषि यंत्रों के माध्यम से खेत की तैयारी किए जाने गन्ना उत्पादक किसानों के लिए कुछ शर्तें भी तय िकए हैं। जिसके अनुसार लघु एवं सीमांत किसानों को विशेष सुविधाएं दी जाएगी। जिन किसानों के पास ट्रैक्टर ट्रॉली एवं कृषि यंत्र नहीं है उन्हीं कृषकों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। ट्रैक्टर ट्रॉली एवं कृषि यंत्रों का उपयोग क्रमवार तरीके से गन्ना विभाग में बनाई गई सूची अनुसार ही होगा। ट्रैक्टर ट्रॉली एवं कृषि यंत्रों के संचालन में सभी किसान सहयोग करेंगे। गन्ना परिवहन कार्य में दर का भी निर्धारण किया गया है। जिसके अनुसार 17 रुपए प्रति किलोमीटर गन्ना परिवहन किया जाएगा। ट्रैक्टर मेंटनेंस प्रति दिन औसत 250 रुपए, ड्राइवर मजदूरी प्रति दिन 600 रुपए, ट्राली मेंटेनेंस प्रतिदिन 100 रुपए निर्धारित की गई है। खेत तैयारी कार्य के लिए 6 लीटर डीजल के मान से प्रति घंटा 600 रुपए, मेंटेनेंस के लिए प्रतिदिन औसत 250 रुपए, ड्राइवर मजदूरी प्रति दिन 600 रुपए, कारखाना से खेत और खेत से कारखाना रास्ता में डीजल खर्च प्रति किलोमीटर 17 रुपए निर्धारित की गई है।