नई दिल्ली: पिछले सप्ताह शुक्रवार को अचानक 2,000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर दिए जाने की घोषणा कर दी गई, और कहा गया कि जनता अपने पास मौजूद नोटों को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जाकर छोटे नोटों की सूरत में बदलवा सकती है, या अपने पास मौजूद 2,000 रुपये के नोटों को अपने बैंक खाते में जमा करवा सकती है. वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी (जिसमें तत्कालीन 500 रुपये के नोट और 1,000 रुपये के नोट को अचानक बंद कर देने की घोषणा की गई थी) के दौरान नए नोटों की सीमित उपलब्धता के चलते जनता को काफी परेशानियां हुई थीं, और उन्हीं यादों की वजह से जनता के मन में इस बार भी कई तरह के सवाल उमड़ रहे हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसे सभी सवालों के जवाब.

  1. क्या 2,000 रुपये का नोट भी कुछ साल पहले बंद कर दिए गए 500 और 1,000 रुपये के नोट की तरह डीमॉनिटाइज़ कर दिया गया है…?
    2,000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर दिया गया है, लेकिन इसे विमुद्रीकृत (डीमॉनिटाइज़) नहीं किया गया है, और 2,000 रुपये का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा.
  2. क्या 2,000 रुपये के सिर्फ 10 नोट, यानी 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे…?
    RBI की घोषणा के अनुसार, किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में कोई भी शख्स एक बार में 2,000 रुपये के 10 से ज़्यादा नोट नहीं बदलवा सकेगा, लेकिन एक ही दिन में अगर कोई शख्स बार-बार बैंक काउंटर पर जाकर नोट बदलवा सकता है, तो उसे अनुमति होगी… यानी एक ही दिन में अगर कोई शख्स 10 बार लाइन में लगकर काउंटर पर पहुंचता है, तो वह हर बार 10-10 नोट कर एक ही दिन में 100 नोट बदलवा सकेगा. कोई भी शख्स नोट बदलवाने का काम कई दिन तक भी करता रह सकता है.
  3. क्या 2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए पिछली नोटबंदी की तरह ही बैंकों में फॉर्म भरना होगा…?
    2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा. 2,000 रुपये का नोट बदलवाने पहुंचे शख्स को नोट बदलवाने के लिए किसी तरह का पहचानपत्र दिखाने की भी कोई ज़रूरत नहीं होगी.
  4. क्या 2,000 रुपये के नोटों को बैंक खाते में जमा करवाने की भी कोई सीमा है…?
    2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए एक बार में 10 नोटों की सीमा तय की गई है, लेकिन 2,000 रुपये के नोटों की सूरत में बैंक खाते में किसी भी रकम को जमा करवाया जा सकता है, और उसके लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है.
  5. क्या 2,000 रुपये का नोट अब वैध मुद्रा है, और इसके ज़रिये खरीदारी या भुगतान किया जा सकता है…?
    RBI की घोषणा के अनुसार, 2,000 रुपये का नोट वैध मुद्रा है, और बना रहेगा. यानी इसके ज़रिये कोई भी खरीदारी या भुगतान किया जा सकता है.
  6. क्या बैंक खाता नहीं होने की सूरत में 2,000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं…?
    जी हां… बैंक खाता नहीं होने की सूरत में भी किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर 2,000 रुपये के नोट बदलवाए जा सकते हैं.
  7. क्या 2,000 रुपये के नोटों को सिर्फ उसी बैंक शाखा में बदलवा सकते हैं, जिसमें आपका खाता है…?
    जी नहीं… 2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पहुंचा जा सकता है, और नोट बदलवाए जा सकते हैं.
  8. क्या वरिष्ठ नागरिक 2,000 रुपये के 10 से ज़्यादा नोट बदलवा सकते हैं…?
    जी नहीं… वरिष्ठ नागरिकों को भी एक बार में 2,000 रुपये के 10 नोट बदलवाने की ही अनुमति है… हालांकि नोट बदलवाने के स्थान पर खाते में जमा करवाने की स्थिति में बाकी लोगों की तरह वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कोई सीमा नहीं है, और कितनी भी संख्या में नोटों को बैंक अकाउंट में जमा करवाया जा सकता है.
  9. 2,000 रुपये के नोटों को कब तक बैंकों में जाकर बदलवाया जा सकता है…?
    RBI की फिलहाल की गई घोषणा के मुताबिक, 2,000 रुपये के नोटों को शनिवार, 30 सितंबर, 2023 तक बैंक में जाकर बदलवाया जा सकता है.
  10. 2,000 रुपये के नोटों को कब तक बैंक खातों में जमा करवाया जा सकता है…?
    RBI की फिलहाल की गई घोषणा के मुताबिक, 2,000 रुपये के नोटों को शनिवार, 30 सितंबर, 2023 तक बैंक खातों में जमा करवाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *