बिलासपुर। हरे कृष्णा , इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर बिलासपुर ने होटल सिल्वर ओक में दिनाक 30 व 31 अगस्त को जन्माष्टमी महा महोत्सव तथा इस्कॉन के संस्थापक चार्य हिज डिवाइन ग्रेस ऐ सी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद जी का 125वां जन्मदिन जिसे हम नंद उत्सव भी कहते है बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, हिज डिवाइन ग्रेस ऐ सी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद जी इस्कॉन के फाउंडर आचार्य हैं जिन्होंने अपने अपने गुरु श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर जी के आदेश अनुसार, हिंदुओं का धर्म ग्रंथ श्री भगवत गीता का इंग्लिश तथा अन्य 76 भाषा में अनुवाद कर पूरे विश्व में हमारे सनातन धर्म का प्रचार किया।
आज इस्कॉन संस्था पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रही है, प्रभूपाद जी के लिए कहा जाता है की वो ऐसे भारतीय है जिन्होंने भगवत प्रेम से पूरे विश्व को जीत लिया. दो दिवसीय कार्यक्रम में भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम , श्री भगवान का महाअभिषेक, महाआरती, 56 भोग लगाया गया , इस कार्यक्रम के श्री जुगल किशोर दास, श्रीमान धनंजय ऋषिकेश दास, श्रीमान तमाल कृष्ण दास, श्री सुंदरानंद दास , श्री आदिकेशव दास, श्रीमती पूनम अग्रवाल, श्रीमती विष्णु प्रिया देवी दासी, श्री प्रशांत अग्रवाल, श्री दुर्गेश साहू, श्री राधारास बिहारी प्रभु व अन्य भक्त समलित हुए.