कवर्धा| ग्राम बहरमुड़ा में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर मड़ई मेला लगेगा। बहरमुड़ा के दुल्हरा बांध स्थित मां दुल्हीन दाई मंदिर के पास मेला मड़ई का आयोजन होगा। इसे देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। मेला मड़ई में यादव समाज के लोग अपनी रंग-बिरंगी वेशभूषा में गढ़वा बाजा की धुन पर नाचते थिरकते हैं।