राजनांदगांव| जिला सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सभी स्कूली बसों व आवश्यक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन व वाहन चालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण किया जाएगा। 5 जनवरी को सुबह 9 बजे रक्षित आरक्षी केंद्र में यह कैंप लगेगा। संचालकों को सभी स्कूल बसों को रविवार की सुबह 9 बजे पुलिस रक्षित केंद्र में जांच के िलए िभजवाने के निर्देश दिए गए हैं।