सूरजपुर में रोड सेफ्टी को ध्यान रखते हुए नेशनल हाईवे टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों का नेत्र प्रशिक्षण कराया। बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से ये पहल की गई है। इस मौके पर सूरजपुर टोल प्लाजा के पास कैंप लगाकर बड़ी संख्या में वाहन चालकों का नेत्र प्रशिक्षण एक्सपर्ट्स डॉक्टरों से कराया गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि बहुत सारे केस में ड्राइवर की आंखों की रोशनी कम होने की वजह से सड़क हादसे होते हैं। ऐसे में कैंप लगाकर ड्राइवरों का आंखों कर परीक्षण किया गया। जिन ड्राइवर की आंखों में समस्या दिखी, उन्हें एक्सपर्ट ने सही इलाज कराने की सलाह दी है। इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की गई है।,