भास्कर न्यूज | अंबिकापुर गणतंत्र दिवस के मौके पर पं. रेवती रमण मिश्र फाउण्डेशन ने सरगुजा शैक्षणिक संभाग में दसवीं और बारहवीं की प्रावीण्य सूची में आए मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र का वितरण संस्थापक अनूप कुमार मिश्र ने फाउण्डेशन कार्यालय में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने पं. रेवती रमण मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उनकी ओर से लिखित राष्ट्रभक्ति गीत मातृभूमि का प्यार हृदय में लेकर हम जीते हैं का सामूहिक सस्वर वाचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रभुनारायण वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर देश के विकास में शिक्षा और अध्ययन की महत्ता को दर्शाता है। आज के दिन हमारा जो संविधान लागू हुआ, वह भी एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है। जिस राष्ट्रभक्ति की कविता का यहां वाचन हुआ उसमें वर्णित शबरी के बेर, दुःशासन के कुकर्म, शेषनाग पर टिकी पृथ्वी, विष्णु का वामन अवतार सभी पौराणिक संदर्भ शिक्षा और अध्ययन से ही जुड़े हैं। इस दौरान कक्षा 12 वीं के आयुषी गुप्ता, पीयूष कुमार कन्नौजिया, साहिल खान, नीरज शर्मा के साथ कक्षा 10वीं के 12 छात्र-छात्राओं को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इन छात्रों को किया गया सम्मानित कक्षा 10वीं के आराधना कुजूर, अर्पिता शैली कुजूर, सिध्दांत सिंह, दिमित्रा सिंह खड़ग, प्रिति समदूर, रसीना चौहान, रत्नेश प्रधान, अंशिका गुप्ता, उमा बरेठ, मोना यादव, आयुष साहू को भी नकद राशि दिया गया। संभाग से बाहर होने के कारण सिमरन शब्बा, श्रेयांस कुमार यादव, करीना सिंह, सलोनी सिंह, शिप्रा तिवारी को बाद में सम्मानित किया जाएगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *