छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का उपयोग किया जाएगा। इसको लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में निर्वाचन व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहा है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी के नेतृत्व में जिले के तीनों नगरीय निकायों – नगरपालिका परिषद गौरेला, नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा और नगर पंचायत मरवाही के कुल 45 वार्डों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 5 फरवरी तक चलेगा अभियान निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यह अभियान 29 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा, जिसमें ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा। 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। सभी वार्डों में होगा प्रदर्शन मतदाताओं को ईवीएम के उपयोग से अवगत कराने के लिए विभिन्न वार्डों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गौरेला नगरपालिका परिषद में 30 जनवरी से 5 फरवरी तक क्रमवार सभी वार्डों में प्रदर्शन किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के लिए सांस्कृतिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय स्कूल और सामुदायिक भवन जैसे सार्वजनिक स्थानों का चयन किया गया है। कुल 45 वार्डों में यह अभियान चलाया जा रहा है।