गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मण्डावी के निर्देश पर ‘जाबो’ (जागो-वोटर) अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद गौरेला के वार्ड क्रमांक 1 और 2 में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जहां मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। अभियान में मतदाताओं को ईवीएम के उपयोग से लेकर मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। यह पहल मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें आगामी चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। निर्वाचन आयोग की इस पहल से मतदाताओं को न केवल ईवीएम से परिचित कराया जा रहा है, बल्कि उनके मन में मतदान को लेकर किसी भी तरह की आशंका को भी दूर किया जा रहा है