प्रतिबंध के बाद में ट्रेनों की पेंट्रीकार में खाना पकाया जा रहा है। नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल कर भोजन बनाने का मामला सामने आया है, जिस पर RPF ने पेंट्रीकार के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान इलेक्ट्रिक हीटर को भी जब्त किया है। दरअसल, 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस एलएचबी के बजाए पुराने कोच से चलती है। जिसके चलते ट्रेनों में फायर सेफ्टी के मद्देनजर इसकी जांच की गई। इस दौरान गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी थी। RPF के डिटेक्टिव विंग की टीम ने जांच के दौरान पाया कि पेंट्रीकार में इलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल कर भोजन बन रहा था। इस दौरान कटक जिला के गोपालपुरा निवासी मैनेजर शंकर स्वाई से पूछताछ की गई, तब वो गोलमोल जवाब देकर बहानेबाजी करने लगा। जिस पर मैनेजर के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। सुरक्षा को दरकिनार कर मनमानी
दरअसल, एक्सप्रेस ट्रेनों के पेंट्रीकार में भोजन बनाना प्रतिबंध कर दिया गया है। लिहाजा, अब पेंट्रीकार में गैस चूल्हा सहित कोई भी इंधन का उपयोग नहीं किया जा सकता। यह सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो सकता है। इससे ट्रेनों में आग लगने की भी आशंका बनी रहती है। लेकिन, मैनेजर नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहा था। यही वजह है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *