उमरादाह | ग्राम लिलवापहर में शिवलिंग की स्थापना विधि-विधान से किया गया। इस मौके पर रुद्राधिभेषक के बाद हवन-पूजन किया गया। पूजा गितपहर के पं. गोविंद प्रसाद शुक्ला द्वारा किया गया। प्रसाद में खीर पूड़ी का वितरण किया गया। स्थापना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए।