छत्तीसगढ़ में सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर में गुरुवार की सुबह से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि DRG, STF और कोबरा की टीम ने नक्सलियों के कोर इलाके को घेर रखा है। हालांकि, अब तक किसी के कोई हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सुकमा SP किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि इन दोनों इलाके में माओवादियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर 8 जनवरी को सुकमा से DRG, कोबरा और CRPF के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। जब जवान मौके पर पहुंचे तो आज 9 जनवरी की सुबह माओवादियों ने फायर खोल दिया। जिसके बाद फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई की।दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। फिलहाल इस मुठभेड़ में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जब जवान लौटेंगे तब ही सारी जानकारी मिल पाएगी।