शासकीय प्राथमिक शाला अछरीडीह में गुरुवार को तृतीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान पाठक ईश्वर साहू ने उपस्थित पालकों को शालेय गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान बच्चों के उपस्थिति, परीक्षा परिणाम, व शैक्षणिक गुणवत्ता के बारे में बताया गया। इस दौरान अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम, ऍफ़एलएन के लिए सहयोग, जिन बच्चों के अपार आईडी में कठिनाई है उन्हें अवगत कराया गया व सभी बच्चों के जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पालकों को कहा गया। इस दौरान शिक्षक खिलेश सोनबेर व राजेन्द्र हनुमंता ने अनियमित उपस्थिति बच्चों के पालकों को ध्यान आकृष्ट कराया व अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के बारे मे बताया। शिक्षक चंन्द्रहास साहू ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मुस्कान पुस्तकालय, बस्ताविहिन डे, गणवेश, मध्याह्न भोजन, मिलेट, छात्रवृत्ति, न्योता भोज आदि किए जा रहे योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया गया। इस मौके पर रजवंतीन ध्रुव, कुंजबिहारी सिंह ठाकुर, इश्वर साहू, खिलेश सोनबेर, राजेन्द्र हनुमंता, चंन्द्रहास साहू, बुधारू राम निषाद, राजेश्वर निषाद, गंगू राम, गंगाप्रसाद, अवध राम सोनवानी, वंदना रानी, कविता पुरेना, सफुरा आदि मौजूद थे।