बंडामुंडा | शनिवार को बिसरा प्रखंड के गुड़गुड़झर गांव में शाम होते ही हाथियों ने एक ग्रामीण का घर तोड़ दिया। अन्य ग्रामीणों के खेत में लगाई गई सब्जियों को चट कर गए। हाथियों का झुंड शाम के करीब सात बजे नजदीकी जंगल से निकल कर गुड़गुड़झर गांव में पहुंचा। हाथियों का झुंड घूम-घूम कर ग्रामीणों के खेत में लगाए गए टमाटर, गोभी समेत अन्य फसलों को पैरों तले रौंद दिया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण और बिसरा वन विभाग के टीम ने गांव पहुंचकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया। सुबह करीब 6 बजे हाथियों का झुंड गांव के नजदीक मौजूद बांस टुंगरी जंगल में घुस गया। नजदीकी जंगल में मौजूदगी के कारण हाथियों के फिर गांव में लौटने का आशंका बनी हुई है।