कवर्धा| त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा जारी किया गया। संबंधित अधिकारियों को समय पर निर्वाचन कार्य की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिपं कबीरधाम के लिए रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रिमन सिंह ठाकुर होंगे। इसी प्रकार अन्य जनपद के लिए भी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।