छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 की प्रक्रिया तेज हो गई है। पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में बीजेपी 16 संभावित प्रत्याशियों के साथ फॉर्म लेने पहुंची वहीं कांग्रेस से 5 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए संभावित प्रत्याशी सहित सभी 15 वार्डों के संभावित पार्षद प्रत्याशियों के साथ एक साथ नामांकन फॉर्म लिया। यह नामांकन प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी। प्रत्याशी अपना नामांकन रिटर्निंग अफसर या सहायक रिटर्निंग अफसर के पास जमा कर सकते हैं। कांग्रेस की ओर से पंकज तिवारी, राकेश जालान, मनीष केशरी, रमेश साहू और जगदंबा अग्रवाल सहित पांच दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। भाजपा से रितेश फरमानिया ने भी फॉर्म खरीदा है। इस बीच, मतदाता सूची में गंभीर त्रुटियां सामने आई हैं। वार्ड 14 और 15 के तीन दर्जन से अधिक निवासियों के नाम गलती से दूसरे वार्डों में दर्ज कर दिए गए हैं। प्रभावित निवासियों ने इस त्रुटि को सुधारने और अपने नाम मूल वार्डों में वापस जोड़ने की मांग की है।