डांडेसरा| युवा संगठन समिति द्वारा खेल मैदान भाठापारा डांडेसरा में मड़ई मेला का आयोजन किया। इसमें गांव के बुजुर्गों का सम्मान हुआ। इसके अलावा गांव के गणमान्य नागरिक को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। रात में ज्ञान के पूजा नाचा पार्टी मुरमाड़ी जिला गोंदिया महाराष्ट्र का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर जनपद सदस्य दुलेश्वर ध्रुव, ग्रामीण अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, उपाध्यक्ष हरीश साहू, पंकज जोशी, प्रधानपाठक राजेश कुमार साहू, बृजभूषण बंजारे, शेषनारायण साहू, जितेन्द्र जोशी, गोपेश्वर जोशी, सियाराम रात्रे, मुरलीधर साहू, श्रवण नागे, महेश साहू, प्रभुराम साहू, राजगोपाल सोनवानी, बंशी नागे, दीपक साहू, टिकेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।