बृहन्नमुंबई महानगर पालिका (BMC)के अनुसार, इस वर्ष 1 जनवरी से मुंबई में अब तक 200 से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं.
मुंबई :
महानगर मुंबई में खसरे (measles)का प्रकोप थम नहीं रहा है. बुधवार को खसरे के कारण एक आठ माह के बच्चे की मौत हो गई है. खसरे के कारण इस वर्ष शहर में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें, मुंबई में मंगलवार को खसरे के 20 नए मामलों की पुष्टि हुई थी वहीं इसके कारण कल एक साल के बच्चे की मौत हुई थी. बृहन्नमुंबई महानगर पालिका (BMC)के अनुसार, इस वर्ष 1 जनवरी से मुंबई में अब तक 200 से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं. बीएमसी की ओर से कहा गया है कि खसरे के प्रकोप के चलते सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे नौ माह से 5 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन कराएं.”
ऐहतियात के तौर पर अंधेरी के सेवनहिल्स अस्पताल के 120 बेड्स को खसरे के मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है, इसमें 100 ऑक्सीजन बेड, 10 वेंटीलेटर और 10 आईसीयू बेड्स शामिल हैं. पिछले दो वर्षों से यह अस्पताल कोविड-19 अस्पताल के तौर पर संचालित हो रही थी.