प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। रायपुर पुलिस ने तड़के सुबह से ही रायपुर जिलों के अलग अलग इलाकों में रहने वाले 2 हजार से अधिक लोगों उठाकर पुलिस लाइन लाया गया । इनमें ज्यादा लोग दूसरे राज्य के रहने वाले है। इनमें अधिक संख्या पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों के लोगों की थी। सभी लोगों को पुलिस ने आधार कार्ड और वेरिफिकेशन किया है। सभी के एक-एक करके पूछताछ और उनके रायपुर में रहने , काम करने और बाकी पहलुओं को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही लोगों से वेरिफिकेशन फॉर्म भरवाया गया है। दूसरे राज्य के रहने वाले लोगों ने नहीं दी थी थाने में जानकारी रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि विभिन्न माध्यम से जानकारी मिल रही थी कि रायपुर जिले के थाने क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आकर लोग रहे रहे है। लेकिन उनकी जानकारी थाने में नहीं थी। हमें जानकारी मिली थी की कई लोग संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। जिसके बाद हमने आज ये अभियान छेड़ा है। ढाई हजार लोगों को लाकर उनसे जानकारियां एकत्र की जा रही हैं । ये ऐसे लोग है जिन्होंने थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है और अपना मुसाफिर दर्ज नहीं कराया है। उनसे फॉर्म भरवाया जा रहा हैं। आधार का वेरिफिकेशन किया जा रहा है । जिनका आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है उनकी जानकारियां संबंधित राज्यों से मंगवाई जा रही है।अगर आधार कार्ड सही नहीं मिले तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। दूसरे राज्यों के लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे एडिशनल एसपी ने बताया कि दूसरे राज्य के लोग गार्ड के रूप में यहां काम कर रहे हैं । और अन्य प्रतिष्ठानों में काम कर रहे हैं । रायपुर में पहले जो अपराध और लूट जैसी गतिविधियां हुई है। उनमें पाया गया है कि वे लोग अपराध में शामिल रहे है और उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। अपराधिक रिकार्ड की जानकारी मंगवाई जा रही है दूसरे राज्य से रहने वाले लोगों की जानकारी संबंधित राज्यों में भेजी जाएगी। मुसाफिर रोल भेजा जाएगा क्रिमिनल रिकार्ड या उनकी कोई हिस्ट्री वहां रही है या नही जानकारी मांगी जाएगी। कोई संदेही गतिविधियों में पाया जाता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रात से चल रही कार्रवाई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात से यह अभियान छेड़ा गया था क्योंकि फेरी वाले और अन्य काम करने वाले लोग सुबह जल्दी निकल जाते हैं। तो आधी रात से लोगों को संबंधित थाने लाया गया और थाने से बस में बैठ कर उन्हें पुलिस लाइन लाया गया और यहां सभी का वेरिफिकेशन चल रहा है। कुछ लोग संदिग्ध पाए गए हैं उनकी जांच की जा रही है । उनके राज्यों से भी संपर्क किया जा रहा है। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।