गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर और झाखरपारा में मंडल अध्यक्ष चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दरअसल, झाखरपारा में भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि उमाशंकर को मंडल अध्यक्ष बनाया जाएगा। लेकिन मौके पर लिफाफे से भगवानों बेहेरा का नाम निकल गया। उमाशंकर के समर्थक इससे भड़क गए। कार्यकर्ता सीधे अपनी शिकायत और नाराजगी दर्ज कराने राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए। ऐसा ही हाल फिंगेश्वर मंडल में भी दिखा। जहां मंजुलता हरित को मंडल अध्यक्ष बनाते ही कार्यकर्ताओं के बीच खींचतान शुरू हो गई। अब दोनों ही मामलों पर पार्टी डैमेज कंट्रोल की कोशिश में लग गई है। उमाशंकर को सोशल मीडिया पर बधाई मिलने लगी थी जानकारी के मुताबिक झाखरपारा मंडल माली समाज बाहुल्य है। लगभग 68 फीसदी वोटर्स माली समाज से आते हैं। ऐसे में ज्यादातर नेताओं ने मंडल अध्यक्ष के लिए उमाशंकर निधि के नाम पर सहमति दी थी। उमाशंकर के चाहने वालों ने एक दिन पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था। उमाशंकर को फूल की मालाओं से लादकर उनका मुंह तक मीठा करा दिया गया था। सोशल मीडिया में बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। लेकिनअगले दिन प्रभारी ने बंद लिफाफा से भगवानों बेहेरा का नाम खोल दिया। इससे समाज में आक्रोश है। अप्रत्याशित चयन को लेकर माली समाज के बड़े नेता बिन्द्रानवागढ़ के शीर्ष नेताओं के साथ राजधानी पहुंच गए हैं। भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप निचले स्तर पर अनियमितता का आरोप लगा कर कार्यकर्ता के भावना के साथ खिलवाड़ का आरोप लगा रहे। भाजपा के OBC प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष और माली समाज के अध्यक्ष नीलकंठ बीसी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने साजिश कुछ लोगों ने की है। उमाशंकर पर सबकी सहमति बन गई थी। जल्द ही सामाजिक बैठक लेकर अपना रुख तय किया जाएगा फिंगेश्वर में कार्यकर्ताओं ने लगाया परिवारवाद का आरोप फिंगेश्वर में मंजुलता हरित को मंडल अध्यक्ष बनाया गया। हरितभाजपा के वरिष्ठ नेता भगवत हरित की बहू हैं। मंजुलता के नाम का ऐलान होते ही भरी बैठक में जमकर हंगामा हो गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।जिसमें कार्यकर्ता एक-दूसरे से खींच तान करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कार्यकर्ताओं ने मुकेश साहू के नाम पर सहमति दी थी। बड़े नेताओं पर परिवार वाद को बढ़ावा देने का तक आरोप कार्यकर्ताओं ने लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर जब भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू से संपर्क किया गया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया। जिला उपाध्यक्ष कुंज बिहारी बेहरा ने कहा कि बड़ा परिवार है, नियुक्तियों के बाद थोड़ा बहुत असंतोष स्वाभाविक बात है। आपस में सुलझा लिया जाएगा। अन्य मंडल में इन्हें मिली कमान गरियाबंद- सुमित पारख
छूरा- खोमन चंद्राकर
कोपरा- गोपी ध्रुव
राजिम- रिकेश साहू
फिंगेश्वर- मंजुलता हरित
​​​​​​​खड़मा- पंकज निर्मलकर
​​​​​​​बिंद्रानवागढ़- धनराज विश्वकर्मा
​​​​​​​मालवांचल- शिवशंकर जायसवाल
मैनपुर- संतोष यादव
​​​​​​​गोहरापदर- भोजराम सिन्हा
​​​​​​​कांदाडोंगर- नवीन मांझी
देवभोग- जगमोहन पटेल

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *