भास्कर न्यूज | दुर्गूकोंदल स्व. महाराजधिराज उदय प्रताप देव व स्व. महाराज कुमार सूर्य प्रताप देव की स्मृति में 18 वीं जिला स्तरीय अंतर शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था। स्पर्धा के फाइनल मैच में दुर्गूकोंदल सेजेस की टीम पहुंची। अंदरुनी अंचल के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले से स्पर्धा में शामिल हुए 16 टीमों से मुकाबला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके बदौलत टीम ने फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन फाइनल मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाई और उपविजेता बनी। जिला स्तरीय स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में उत्साह है। उन्होंने टीम को शुभकामनाएं देते हुए अपनी कमियों को दूर करते हुए अगले वर्ष कप जीते प्रेरित किया। स्पर्धा में दुर्गूकोंदल टीम को बेस्ट गोल कीपर धैर्य पारख, बेस्ट डिफेंस ओम कुमार दुबे को ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया। टीम में लक्ष्य ओहलान, गुलशन, चंद्रेश नागवंशी, गौरव तारम, कुशकांत चंद्राकर, अंकुश बघेल, शुभम कोर्राम, पवन जाड़े, रितिक जाड़े, रोशन नाग, गोपी ठाकुर आदि शामिल थे। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शकुंनतला नरेटी, व्यवसायी ट्रांसपोर्टर राजकिशोर पारख, प्राचार्य एसडी दास, अजय नेताम, सुख सागर कोवाची, दिलीप सेवता, हरीश कुमार, शिव कुमार, प्रमोद यादव, प्रमिता साहा, बंगोमा चक्रवर्ती सहित खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।