जो थाना प्रभारी थाने में बैठकर ड्यूटी कर रहे हैं उनके ऊपर दुर्ग एसपी कभी गाज गिरा सकते हैं। उन्हेंने सोमवार को क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो टीआई डंडा चलाना नहीं जानता और अपराधियों से संबंध बनाएगा उसकी थानों में कोई जरूरत नहीं है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने 23 दिसंबर को सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में दुर्ग ज़िले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान वो काफी गर्म मिजाज में दिखे। उन्होंने आते ही लगातार हो रही चाकूबाजी और लूट की घटना को लेकर थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई। जिस भी थाना प्रभारी ने एस्क्यूज देने की कोशिश की उसने भरी मीटिंग में लताड़ लगी। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को स्पष्ट कह दिया कि उन्होंने क्राइम किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि चाकूबाजी, लूट और चोरी के जो अपराध हो रहे हैं उसका मुख्य कारण थाना प्रभारियों द्वारा पेट्रोलिंग पर ध्यान नहीं देना है। एसपी ने कहा कि उन्हें नए साल से पहले सभी अपराधिक और गुंडे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई चाहिए। साथ ही साथ भीड़ वाली जगहों में शाम को पेट्रोलिंग बढ़ाएं और खुद भी गश्त पर निकलें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई बड़े त्योहार हैं। इसलिए गुण्डा, बदमाशों और अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाना जरूरी है। पेंडिंग अपराध के निकाल को लेकर फटकारा बैठक के दौरान एसपी ने जिले के सभी थानों में लंबित अपराधों की समीक्षा की। कुछ थाना प्रभारी तो अपराध निकाल के मामले में आगे रहे, लेकिन कई को जमकर फटकार लगाई गई। एसपी ने साफ कहा कि लंबित गंभीर अपराधों के निकाल को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।