दुर्ग पुलिस नए साल यानि 31 दिसंबर की रात के जश्न को लेकर अलर्ट मोड पर आ गई है। इसको लेकर दुर्ग एसपी ने सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी व एडिशनल एसपी सहित ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने सभी को आवश्यक निर्देश दिए। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अधिकारियों को बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। जितने भी जगह पर नए साल के जश्न के आयोजन होंगे वो सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे। इसके साथ ही सभी जिलों में पुलिस बड़ी संख्या में तैनात किए जाएंगे। हर होटल और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बैठक में बताया कि दुर्ग जिले में जितने भी होटल, ढाबे, मॉल और अन्य ऐसे जगह हैं, जहां नए साल का सेलिब्रेशन होता है, वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए अधिकारी पूरी तैयारी कर लें। एक पूरा रोड मैप तैयार करें। उन जगहों पर विशेष ध्यान दें, जहां लोग शराब पीकर हुल्लड़बाजी करते हैं। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर की आड़ में रात भर हुड़दंगी शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हैं। नशे में कई लोग तो गैरकानूनी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। इसे देखते हुए एसपी ने निर्देश दिए हैं कि शराब पीकर हुल्लड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गाड़ियों की चेकिंग के लिए बनाए गए प्वाइंट शराब पीकर और लेकर शहरों में रात भर घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जगह जगह पर पुलिस के विशेष चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां विशेष अभियान चलाकर गाड़ियों की चैकिंग की जाएगी कि कहीं उसमें शराब या अन्य मादक पदार्थ तो नहीं ले जाया जा रहा है। साथ ही 3 सवारी बैठकर दो पहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।