भास्कर न्यूज | धमतरी शनिवार की रात मरीज बनकर आए नशेड़ी एक युवक ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। उसे पकड़ने अस्पताल चौकी से आरक्षक, गार्ड सहित स्टाफ को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति 21 दिसंबर की रात खुद के इलाज के लिए पहुंचा। शराब के नशे में ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहा था। डॉक्टर भी उसे लगातार समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन समझने को तैयार नहीं था। माइनर ओटी में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य सामानों की तोड़फोड़ की। उसे पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया। पूर्व में जिला अस्पताल की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी अग्रवाल ने सशस्त्र गार्ड तैनात करने की बात कही थी, लेकिन जिला प्रशासन ने आदेश दरकिनार किया। डंडाधारी सुरक्षा गार्ड के भरोसे है। जिला अस्पताल सलाहकार गिरीश कश्यप ने बताया कि एक व्यक्ति शराब के नशे में इलाज के लिए पहुंचा था। बहुत ज्यादा हंगामा मचाया है। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।