भास्कर न्यूज | जशपुरनगर जशपुर जिले के ग्राम पंचायत रायकेरा के हाई स्कूल में विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय, बगीचा के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर डॉ. राजीव रंजन तिग्गा ने ‘इंग्लिश क्लब’ की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने ‘पॉजिटिव पेरेंटिंग’ और ‘पढ़ाई का कोना’ विषय पर उपस्थित अभिभावकों, कर्मचारियों और छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ. तिग्गा ने कहा कि इंग्लिश क्लब की शुरुआत छात्रों के भाषा कौशल को सुधारने और उन्हें नई शिक्षा पद्धतियों से परिचित कराने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि आज के समय में अंग्रेजी भाषा का महत्व बढ़ता जा रहा है। इसलिए छात्रों को इसमें पारंगत बनाने के लिए स्कूल स्तर पर ही इंग्लिश क्लब जैसे प्रयास आवश्यक हैं। डॉ. तिग्गा ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को ‘पॉजिटिव पेरेंटिंग’ के महत्व पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चों की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व विकास में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। बच्चों के साथ संवाद करना, उनके मनोबल को बढ़ाना और उन्हें प्रेरित करना बेहद जरूरी है। इस जागरूकता कार्यक्रम में रायकेरा की सरपंच संगीता श्रीवास, मार्गेट कुजूर, हाई स्कूल की प्राचार्या प्रतिभा भगत, व्याख्याता गुप्ता सर, जोवन्ती तिर्की, अश्विनी भगत, नारायण सिंह राजपूत, शब्दानी चौहान सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में ‘जय हो’ स्वयंसेवकों पंकज, दिनेश और मीनावती का विशेष सहयोग रहा।