छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के राजनीति हालातों पर चर्चा की खबर है। हालांकि, इस मुलाकात को डॉ रमन सिंह की ओर से एक सौजन्य भेंट बताया गया है। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस मुलाकात में डॉ रमन सिंह और देश के गृहमंत्री अमित शाह के बीच प्रदेश में सरकार के काम-काज को लेकर बातें हुई हैं। इस मुलाकात के बाद, राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। प्रदेश में एक दिन पहले ही किरणदेव को प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली है। साय कैबिनेट में नए मंत्री की नियुक्ति भी होनी है। डॉ रमन सिंह के सहयोगियों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा हुई। इस मुलाकात में डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर ‘माडिया मदिन युगल नृत्य’ की प्रतिमा शाह को दी। सरकार की योजनाओं को लेकर भी इस मीटिंग में बातें हुईं।