प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली TMC सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती.

नई दिल्ली: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में संदेशखाली की महिलाओं से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं गुस्से में हैं और संदेशखाली में शुरू हुआ तूफान केवल द्वीप तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि पश्चिम बंगाल के हर कोने तक पहुंचेगा. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल सरकार एक “अपराधी” को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है.

संदेशखाली की घटना से किसी का भी सर शर्म से झुक जाए: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” इसी धरती पर TMC के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है. संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता.TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है. लेकिन पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है. गरीब, दलित, आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों के साथ TMC के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं.

बंगाल में नारी शक्ति पर अत्याचार हो रहा है: पीएम मोदी
संदेशखाली हिंसा को लेकर ममता सरकार पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि TMC सरकार महिला विरोधी है और बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. टीएमसी गुनहगारों को बचाने में लगी है. इस सरकार में राज्य में नारी शक्ति पर अत्याचार हो रहा है. टीएमसी राज में जगह-जगह अत्याचार हो रहे हैं. पीएम मोदी ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं गुस्से में हैं.

पूरा देश ही हमारा परिवार है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के काम को देखकर पूरा देश, पश्चिम बंगाल और हर माता-बहन कह रही है कि अबकी बार 400 पार, अबकी बार NDA सरकार 400 पार. पीएम ने कहा कि पूरा देश ही बीजेपी का परिवार है. ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है.

टोलाबाजों के दबाव में काम कर रही है बंगाल सरकार: TMC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली TMC सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. वहीं दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र सरकार है, जिसने बलात्कार और रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है. संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है. लेकिन TMC सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है. ऐसी महिला विरोधी TMC सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती. ”

140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं बहुत छोटी आयु में घर छोड़कर, एक झोला लेकर चल पड़ा था.  देश के कोने-कोने में भटक रहा था, कुछ खोज रहा था.  मेरी जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था. लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि मेरा देश, मेरे देश की माताएं बहनें और मेरे देश का हर परिवार कैसा है!  जेब में एक पैसा नहीं होता था और न ही मैं भाषा जानता था, लेकिन कोई न कोई परिवार, कोई न कोई बहन मुझसे पूछ लेते थे कि भाई कुछ खाना खाएं हो या नहीं. आज मैं देशवासियों को बता रहा हूं कि वर्षों तक मैं बिना एक पैसे के कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा इसीलिए मैं कहता हूं कि ये 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *