डौंडी। शुक्रवार को केंद्रीय टीम के नेशनल कंसलटेंट सीटीडी डॉ.प्रतीक कुमार ने जिले में चल रहे 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का काम देखा। डौंडी विकासखंड के गिधाली माइंस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी, एक्सरे सेंटर, शहीद हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ.कश्यप, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.संजीव ग्लैड, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंग, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ईश्वर भारती चंद्राकर, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक मनेश निर्मलकर उपस्थित रहे।