1. पानी पीना
मूंगफली या बादाम खाने के तुरंत बाद पानी पीने से पाचन तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. पानी पीने से इनका पाचन धीमा हो सकता है, जिससे पेट में भारीपन, गैस और अपच की समस्या हो सकती है. खासकर ठंडा पानी पीने से यह समस्या और बढ़ सकती है.
2. दूध का सेवन
मूंगफली या बादाम खाने के तुरंत बाद दूध पीने से पाचन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. दोनों में मौजूद प्रोटीन के अलग-अलग प्रकार शरीर में असंतुलन पैदा कर सकते हैं. इससे पेट दर्द, डायरिया या एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
3. ज्यादा मात्रा में खाना
मूंगफली और बादाम पोषक तत्वों से भरपूर हैं, लेकिन इन्हें जरूरत से ज्यादा खाने पर शरीर को नुकसान हो सकता है. मूंगफली में कैलोरी और फैट ज्यादा होता है, जिससे वजन बढ़ सकता है. वहीं, बादाम ज्यादा खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है, जो खासतौर से गर्मियों में समस्याएं पैदा कर सकती है.
4. खाली पेट सेवन
खाली पेट मूंगफली या बादाम का सेवन करने से एसिडिटी या गैस की समस्या हो सकती है. इनमें फैट और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो खाली पेट पर पाचन को प्रभावित कर सकते हैं. इनका सेवन हमेशा किसी अन्य हल्के आहार के साथ करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 1 महीने तक रोज 4 भीगे खजूर खाने से कौन से चमत्कारिक फायदे मिलते हैं, क्या आप जानते हैं?
5. सोने से ठीक पहले खाना
सोने से पहले मूंगफली या बादाम खाने से शरीर में एक्स्ट्रा एनर्जी लेवल बढ़ सकती है, जिससे नींद प्रभावित हो सकती है. इनके पाचन में समय लगता है और रात को इन्हें खाने से पेट में भारीपन महसूस हो सकता है.
इन आदतों का रखें ध्यान:
- मूंगफली और बादाम को संतुलित मात्रा में खाएं.
- इन्हें खाने के बाद कम से कम 30 मिनट तक पानी और दूध से परहेज करें.
- सुबह या दोपहर में स्नैक्स के तौर पर इनका सेवन करना सबसे बेहतर है.
- इन्हें भिगोकर खाने से इनके पोषक तत्व और आसानी से पचने योग्य बन जाते हैं.
मूंगफली और बादाम सेहत के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन इन्हें सही तरीके और समय पर खाने से ही इनका पूरा लाभ लिया जा सकता है. इनके सेवन के बाद बताई गई गलतियों से बचें, ताकि आप किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी नुकसान से बचे रहें.