सुकमा| आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों से अपील करते कहा है कि गैर आदिवासी से शादी करने वाली महिला को आरक्षण पर टिकट न दी जाए। बस्तर में बीते कुछ सालों में आदिवासी महिलाओं ने गैर आदिवासी पुरुष से विवाह किया है। इसके बाद पुरुष का परिवार आदिवासी महिला के आरक्षण का लाभ लेता है। चुनाव में भी आरक्षण सीट पर महिला को टिकट दिया जाता है और जीतने के बाद आरक्षण का पूरा फायदा गैर आदिवासी का परिवार और उनके करीबी उठाते हैं। सर्व आदिवासी समाज की मांग है कि इस प्रथा पर रोका जाए। समाज राजनीतिक दलों से अपील की है। सुकमा सर्व आदिवासी समाज के उमेश सुंडम, रामदेव बघेल, वेको हूंगा, संतोष उसेंडी ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र में आरक्षण वर्ग की महिलाओं को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व करनेकामौकामिले।