प्रधानमंत्री तक सभी नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।
पूरे देश में दीपों का त्योहार दीवाली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुराई पर अच्छाई के इस त्योहार में पूरे देश का कोना-कोना रोशनी से जगमगाया है। दिवाली के त्योहार पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं इस महापर्व पर सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं।’’
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री, एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके आवास पर पहुंचकर दिवाली की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और दोनों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने ‘‘संपूर्ण मानवता के लिए शांति, समृद्धि और बेहतर कल की इच्छा’’ जतायी। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने यहां स्थित उपराष्ट्रपति निवास में दोनों की मुलाकात की तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने माननीय उपराष्ट्रप़ति जगदीप धनखड़ से आज उपराष्ट्रपति निवास में मुलाकात की और एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी।’’
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनके जीवन में खुशी, स्वास्थ्य और सौहार्द की कामना की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने धनखड़ के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!’’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ दीप्तिमान प्रकाश का यह पर्व, हमारे जीवन में ज्ञान, शुभता और समृद्धि लाए। जगमगाते दीयों की आभा, हमारे देश को आशा, खुशी, स्वास्थ्य और सौहार्द से प्रकाशित करे।’’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दीपावली पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बिरला ने ट्वीट किया, ‘‘ उत्साह और उमंग के महापर्व दीपोत्सव ‘दीपावली’ पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि आये और सबका कल्याण हो।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को दिवाली की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार उनके लिए खुशी और समृद्धि लाए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। मैं आशा करता हूं कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दिवाली मनाएं।’’
पीएम ने जवानों के साथ मनाया दिवाली का त्योहार
प्रधानमंत्री ने दिवाली का त्योहार एक बार फिर से सेना के जवानों के साथ मनाया। गौरतलब है कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी दिवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कारगिल में जवाने के साथ मिठाइयां बांटीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत शांति का समर्थन करता है और इसने हमेशा युद्ध को पहला नहीं बल्कि अंतिम विकल्प माना है, लेकिन भारत के सशस्त्र बलों के पास देश पर बुरी नजर रखने वाले को उचित जवाब देने की ताकत और रणनीति है।
मोदी ने दिवाली पर यहां सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युद्ध के खिलाफ है। हालांकि उन्होंने शांति सुनिश्चित करने के लिए ताकत की आवश्यकता को भी रेखांकित किया और कहा कि भारत की बढ़ती ताकत दुनिया में शांति एवं समृद्धि की संभावना को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है, जो एक “संतुलन कायम करने वाली ताकत” है। प्रधानमंत्री ने 1999 में हुए करगिल युद्ध में पाकिस्तानी बलों को खदेड़ने वाले सशस्त्र बलों की वीरता के गवाह रहे इस स्थान पर सैनिकों से कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है, जो “संतुलन कायम करने वाली” एक ताकत है।
खरगे, राहुल समेत कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने सोमवार को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और सभी की खुशहाली की कामना की। खरगे ने ट्वीट किया, “दिवाली बुराई पर अच्छाई की विजय और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का उत्सव है। यह आशाओं और सपनों का जश्न मनाने का भी अवसर है। दीपोत्सव के अवसर पर मेरी कामना है कि आप सभी लोगों का जीवन स्वस्थ, खुशहाल और शांतिपूर्ण हो। दिवाली की शुभकामनाएं।”
राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन त्योहार अंधेरे पर उजाले की जीत का और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है।” उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपने कभी सोचा है, हम दीपावली के दीपक एक कतार में जलाते हैं, और हमारी कोशिश यही होती है कि इस कतार का एक भी दिया बुझने न पाए। हमारा भारत भी इन दीपकों की कड़ी की तरह ही है। हमें ये देखना है कि एक भी लौ बुझने न पाए। तभी देश रोशन होगा।”
टेक्सास के गवर्नर ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ दिवाली मनायी, मोदी को दी शुभकामनाएं
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दी और ऑस्टिन स्थित अपने आधिकारिक आवास में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं के साथ दिवाली मनाई। गवर्नर एबॉट और उनकी पत्नी सेसिला एबॉट ने रविवार को पारंपरिक भारतीय परिधान पहने और इस मौके पर दीया जलाकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ दिवाली मनाई। एबॉट ने प्रधानमंत्री मोदी, भारत के लोगों और अमेरिका के टेक्सास तथा अन्य राज्यों में रह रहे भारतीय-अमेरिकियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।