छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में जगदलपुर ACB ने लेखापाल अरुण सेठिया को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लेखापाल दिव्यांग टीचर से अच्छी जगह पोस्टिंग दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने टीम बनाकर पकड़ा है। दिव्यांग शिक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया रिश्वत के लिए बार-बार परेशान कर रहा था। ऐसे में वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। लेखापाल से प्रताड़ित होकर उसने जगदलपुर ACB में शिकायत की। जानिए कैसे शुरू हआ रिश्वत का खेल ? दरअसल, 2024 अक्टूबर में स्पेशल एजुकेट का फॉर्म निकला था। इसमें दिव्यांग दिलीप कुमार ने भी आवेदन किया था। दिसंबर में इंटरव्यू हुआ। इसके बाद दिव्यांग दिलीप कुमार का टीचर पद पर चयन हो गया, लेकिन पोस्टिंग को लेकर बात फंस गई। दिव्यांग दिलीप कुमार ने बताया कि उसे पोस्टिंग के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे थे। पोस्टिंग के लिए लेखापाल अरुण सेठिया ने कहा कि चढ़ावा दे दो तो काम हो जाएगा, लेकिन उसके पास डिमांड के मुताबिक रुपए नहीं थे। जगदलपुर ACB में शिकायत दर्ज कराई दिव्यांग दिलीप कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग का समग्र शिक्षा दिव्यांगों के लिए काम करता है। मैं भी दिव्यांग हूं, पैसे मांगे जाने पर मुझे चिंताजनक बात लगी। पैसों को बात नहीं बनी। पोस्टिंग के लिए करप्शन के खिलाफ आवाज उठाने का मन बनाया। जगदलपुर ACB में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को पैसे के साथ पकड़ा गया एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में विशेष दल गठित की गई। पीड़ित को आरोपी लेखापाल के पास पैसे लेकर भेजा गया। पीड़ित जैसे ही आरोपी को पैसे दिया। लेखापाल को 20 हजार रुपए के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही टीम ACB अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से पैसे जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच कर रही है। ……………………………………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… ACB ने राजस्व निरीक्षक को 30 हजार रिश्वत लेते पकड़ा:सक्ती के किसान की शिकायत पर कार्रवाई; जमीन सीमांकन के लिए 1 लाख रिश्वत मांगी छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जैजैपुर में किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े ने शिकायतकर्ता से जमीन के सीमांकन के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान ने इसकी सूचना एसीबी बिलासपुर को दी। एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को जैजैपुर में गिरफ्तार कर लिया। और भी पढ़ें…