छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पहली बार होने जा रहे जिला पंचायत चुनाव और मरवाही में नगर पंचायत चुनाव को लेकर कई चुनौतियां सामने आई हैं। सबसे बड़ी चुनौती 50 ऐसे मतदान केंद्रों को लेकर है, जो एक ब्लॉक में स्थित है, लेकिन उनके जिला पंचायत क्षेत्र के वार्ड दूसरे ब्लॉक में आते हैं। गौरेला और पेंड्रा ब्लॉक के इन मतदान केंद्रों में मतगणना की प्रक्रिया को लेकर राज्य चुनाव आयोग से विशेष दिशा-निर्देश मांगे गए हैं। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अरपा सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की। चुनाव में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था को लेकर भी स्पष्टता की आवश्यकता है, जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा गया है। इस बीच, आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले भर में होर्डिंग और पोस्टर हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आचार संहिता लागू होने से मात्र डेढ़ घंटे पहले गौरेला नगरपालिका क्षेत्र में भाजपा नेताओं की उपस्थिति में कुछ विकास कार्यों का भूमि पूजन कराया गया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यह घटना प्रदेश में चुनावी आचार संहिता की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े करती है।