दुर्गूकोंदल| प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला पेडावारी को जनपद सदस्य व सभापति देवेंद्र टेकाम द्वारा माइक सेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य एवं सभापति टेकाम ने कहा बच्चों से शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने कहा। उन्होंने सांस्कृतिक, बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक, अनुशासन, बागवानी एवं शिक्षकों के बताए मार्ग पर चलने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच शिमला गावड़े, ग्राम प्रमुख जागेश्वर गावड़े, बृजलाल पुरामें, सुरेश कोवाची, शाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र बेलसरिया, अशोक गावड़े, हेमंत दामले, लच्छन, निर्भय कोवाची, शांति गावड़े, पुनीता भुआर्य, चंदेल साहू, संजीव मंडावी, यमुना करसालिया,, हेमलता कोरेटी, मेहत्तर नरेटी, सुशील बसेरा, खेमन पुरामे आदि उपस्थित थे।